Budh Gochar 2025: मेष राशि में बुध का गोचर, पाकिस्तान पर पड़ा भारी! राशियों पर भी जान लें असर
आज बुधवार 7 मई 2025 को बुध मेष राशि में गोचर कर चुके हैं. रात करीब 3 बजकर 53 मिनट पर बुध का प्रवेश मेष राशि में हुआ है.
बुध ऐसा ग्रह जो जिस ग्रह के साथ बैठ जाता है, उसी तरह का व्यवहार करता है या फल देता है. 7 अप्रैल को जब ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ तो वह मंगल की रात थी और इसी समय बुध मेष राशि में प्रवेश कर रहे थे, जोकि मंगल के स्वामित्व वाली ही राशि है.
ज्योतिषाचार्य निखिल कुमार बताते हैं कि, मंगल साहस, भूमि, सेना और युद्ध आदि के कारक हैं. बुध के मंगल के राशि में प्रवेश करते ही ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में खलबली मच गई. इसी के साथ बुध गोचर का असर कई राशियों पर भी पड़ेगा.
तुला राशि: बुध का गोचर तुला राशि के सप्तम भाव को प्रभावित करेगा. कुंडली का सप्तम भाव व्यक्तिगत संबंध, वैवाहिक जीवन और व्यवसाय आदि से संबंधित होता है. इसलिए इस समय तुला राशि वाले लोगों को कामकाज के साथ ही रिश्ते-नातों का ध्यान रखना भी जरूरी है. अहं और अहंकार से बचें.
धनु राशि: बुध गोचर कर धनु राशि के दशम भाव को प्रभावित करेगा, जोकि कार्यस्थल और पेशेवर जीवन से संबंधित होता है. ऐसे में बुध गोचर के बाद धनु राशि वालों को कामकाज में बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है. इस दौरान कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले सोच-विचार कर लें.
मीन राशि: बुध गोचर कर आपके द्वितीय भाव को प्रभावित करेंगे. द्वितीय भाव वाणी- संचार, परिवार, आर्थिक स्थिति से जुड़ा होता है. इस समय मीन राशि वालों को बहुत सोच-विचार कर बोलने या फैसला लेने की जरूर रहेगी. साथ ही धन का प्रबंधन भी बना कर चलें.