IRCTC Tour Package 2022: घुमक्कड़ी लोगों के लिए खुशखबरी, IRCTC दे रहा लखनऊ से केरल घूमने का शानदार मौका, जानिए पूरी डिटेल
Indian Railways Tour Package: भारतीय रेलवे लखनऊवासियों के लिए केरल घूमने के लिए एक नया हवाई टूर पैकेज लेकर आया है. जो 'देखो अपना देश' के तहत पेश हुआ है. इस पैकेज में आपकी यात्रा लखनऊ (Lucknow) से 15 अक्टूबर से शुरू होगी. जिसमें आपको केरल के कोयंबटूर, मुन्नर, एलेप्पी जैसी जगहों की यात्रा करने का मौका मिलेगा. चलिए जानते हैं पैकेज का किराया और बाकी डिटेल.....
इस पैकेज में आपकी यात्रा लखनऊ से शुरू होगी जो 6 रात और सात दिन की होगी. इसमें आपको ब्रेकफास्ट, डिनर और होटल्स में ठहरने की सुविधा भी दी जाएगी.
अगर आप इस पैकेज के साथ केरल की यात्रा करने चाहते हैं तो इसके लिए www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा आप आईआरसीटीसी टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर्स, जोनल ऑफिसेस और रीजनल ऑफिसेस से भी टिकट बुक कर सकते हैं.
वहीं बात करें इसके किराए की तो ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 47,200 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी वाले के लिए 49,900 रुपये और सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 64,200 रुपये देने होंगे.
इसके अलावा 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ आपको 40,550 रुपये देने होंगे और बिना बेड के 38,100 रुपये खर्च करने होंगे.