Ganesh Visarjan 2022: बप्पा की कृपा बरस रही है आज इन राशियों पर, क्या आप शामिल हैं इस लिस्ट में, जानें राशिफल
वृषभ राशि- आज का दिन आपके लिए धन के मामलें में लाभकारी होने जा रहा है. गणेश जी का आशीर्वाद बना हुआ है. निवेश कर सकते हैं. इस दिन कर्ज लेने से बचें. दान आदि का कार्य भी कर सकते हैं.
तुला राशि- गणेश जी की कृपा आप पर बनी हुई है. शिक्षा और करियर की दृष्टि से आज का दिन आपके लिए विशेष होने जा रहा है. गणेश जी को दूर्वा घास चढ़ाएं. मोदक का भोग लगाने से गणेश प्रसन्न होते हैं. आज आपके रूके हुए काम पूर्ण होंगे.
वृश्चिक राशि- दोपहर तक तनाव महसूस कर सकते हैं. लेकिन इसके बाद आपको मानसिक तनाव से राहत मिलेगी. इस दिन धन के मामले में सावधानी बरतें. गणेश जी आज आपके सोच समझ कर निर्णय लेने के लिए कह रहे हैं. उच्च पदों पर बैठे लोगों से संबंध मजबूत होंगे. मान सम्मान में वृद्धि होगी.
धनु राशि- विद्यार्थियों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है जो लोग प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें लक्ष्य को पाने में सफलता मिल सकती है. शिक्षा में आने वाली बाधा दूर हो सकती है. विदेश पढ़ने के लिए जाना चाहते हैं तो उसके लिए भी गणेश जी मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं.
मीन राशि- गणेश जी आज के दिन आपको सेहत को लेकर सावधानी बरतने को कह रहे हैं. ओवर ईटिंग से बचें. यदि कोई रोग है तो इससे राहत मिल सकती है. दिनचर्या को अनुशासित बनाएं. धन का लाभ हो सकता है. ऑफिस में जिम्मेदारी में वृद्धि हो सकती है. प्रमोशन की भी संभावना बनेगी.