✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

UP Free Laptop Yojna 2021: जानिए यूपी सरकार कब से फ्री में बांटेगी फ्री लैपटॉप और स्मार्टफोन, यहां है पूरी जानकारी

ABP Ganga   |  07 Dec 2021 03:02 PM (IST)
1

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी के मेधावी युवाओं को फ्री लैपटॉप व स्मार्टफोन बांटने का काम इसी हफ्ते से शुरू हो सकता है. कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने यहां के जरूरतमंद स्टूडेंट्स को उनकी पढ़ाई और नौकरी में मदद करने के लिए फ्री टैबलेट और स्मार्ट फोन बांटने की स्कीम की घोषणा की थी. इसके तहत करीब 22 लाख स्टूडेंट्स को मुफ्त में लैपटॉप बांटे जाएंगे. उम्मीद है कि ये काम इसी हफ्ते से शुरू हो जाएगा.

2

इस स्कीम का फायदा वे कैंडिडेट्स ही ले सकते हैं जो उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी हैं और जिनके दसवीं और बारहवीं में 65 प्रतिशत या उससे अधिक अंक आए हैं.

3

इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए कैंडिडेट्स को यूपी सीएमओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. इसके बाद उनके कॉलेज से संबंधित यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर स्टूडेंट्स का डेटा अपलोड किया जाएगा.

4

रजिस्ट्रेशन कराने के लिए स्टूडेंट्स को upcmo.up.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा. यहां गवर्नमेंट स्कीम कॉलम के अंतर्गत इस स्कीम के लिए आवेदन किया जा सकता है.

5

लैपटॉप और स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के लिए यूपी सरकार ने एक खास पोर्टल डीजी शक्ति पोर्टल को लांच करने की योजना बनाई है. जल्द ही ये पोर्टल लांच होगा और इसके माध्यम से फ्री लैपटॉप वितरण का काम शुरू होगा.

6

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिसंबर के दूसरे हफ्ते से फ्री लैपटॉप और स्मार्ट फोन बांटने का काम शुरू हो जाएगा. इस जानकारी के मुताबिक अब कभी भी ये काम शुरू हो सकता है.

7

ये भी जान लें कि रजिस्ट्रेशन से लेकर स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण तक ये पूरी व्यवस्था निशुल्क है. इसके लिए आपको किसी स्टेप पर कोई पैसा खर्च नहीं करना है.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • UP Free Laptop Yojna 2021: जानिए यूपी सरकार कब से फ्री में बांटेगी फ्री लैपटॉप और स्मार्टफोन, यहां है पूरी जानकारी
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.