Katrina Kaif Vicky Kaushal ही नहीं, इन सितारों को भी जची राजस्थानी ठाट-बाट, सात फेरे लेने के लिए चुनी ये खूबसूरत डेस्टिनेशन
मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी 9 दिसंबर को राजस्थान में होने जा रही है. इस शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब किसी सेलिब्रिटी की शादी राजस्थान में होने जा रही हो. इससे पहले भी कई स्टार्स ने शादी के लिए राजस्थान को चुना है. इनमें प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), एलिजाबेथ हर्ले (Elizabeth Hurley), रवीना टंडन (Raveena Tandon), नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) शामिल हैं. आइए डालते हैं इन पर एक नजर...
प्रियंका चोपड़ा: इंटरनेशनल सेलिब्रिटी प्रियंका चोपड़ा की शादी साल 2018 में राजस्थान के उम्मेद भवन पैलेस से हुई थी. आपको बता दें कि प्रियंका ने अमेरिकी सिंगर निक जोनस से शादी की थी. शादी का फंक्शन दो दिन चला था और इसे हिंदू और इसाई रीति रिवाजों से संपन्न करवाया गया था.
एलिजाबेथ हर्ले: राजस्थान ना सिर्फ देशी बल्कि विदेशी सेलिब्रिटीज का भी फेवरेट वेडिंग डेस्टिनेशन है. हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजाबेथ हर्ले ने बिजनेसमैन अरुण नायर से राजस्थान के उम्मेद भवन पैलेस में 2007 में शादी की थी. हालांकि, अब एलिजाबेथ और अरुण साथ नहीं हैं. दोनों का 2011 में तलाक हो चुका है.
रवीना टंडन: 90 के दौर की चर्चित एक्ट्रेस रहीं रवीना टंडन ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी की थी. यह शादी 2004 में उदयपुर के जग मंदिर में हुई थी. आपको बता दें कि रवीना की शादी के लिए उदयपुर पैलेस को खास तौर से सजाया गया था.
नील नितिन मुकेश: एक्टर नील नितिन मुकेश ने भी शादी के लिए राजस्थान को ही चुना था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2017 में नील ने अपनी गर्लफ्रेंड रुक्मणि सहाय से उदयपुर के रेडिसन ब्ल्यू रिसॉर्ट में शादी की थी. इस शादी में बॉलीवुड के कई नामी स्टार्स ने शिरकत की थी.
श्रेया सरन: साउथ की चर्चित एक्ट्रेस श्रेया सरन ने रूसी टेनिस प्लेयर आंद्रेई कोचसीव से साल 2018 में शादी की थी. यह शादी उदयपुर के देवगढ़ महल में हुई थी.