UP Flood: वाराणसी में उफान पर गंगा और वरुणा नदी, बाढ़ के बाद धर्मनगरी में तबाही, देखें तस्वीरें
धर्मनगरी काशी में प्रमुख नदी गंगा के साथ-साथ सभी नदियां उफान पर है. बाढ़ ने आम जनजीवन को हफ्तों से प्रभावित किया हुआ है.
खास तौर पर तटवर्ती क्षेत्र के लोग अपने दैनिक दिनचर्या से जूझते हुए नजर आ रहे हैं. भवन से लेकर सरकारी कार्यालय तक डूबे दिखाई दे रहे हैं.
वहीं लोगों को अंतिम संस्कार तक से जूझना पड़ रहा है. वर्तमान समय में जनपद वाराणसी में गंगा और वरुणा तटवर्ती क्षेत्र को मिला दिया जाए तो करीब 1 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.
फिलहाल राहत की बात यह है की गंगा का जलस्तर अब कम हो रहा है. मगर अभी भी गंगा वाराणसी में खतरे के निशान से करीब 50 सेमी ऊपर बह रही हैं.
वाराणसी में गंगा से ज्यादा वरुणा तटवर्ती क्षेत्र के लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.
कई लोग घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर निकल गए हैं, वहीं कुछ लोग अभी भी अपने घरों में रहने के लिए मजबूर हैं.
एक्सपर्ट्स की माने तो वरुणा तटवर्ती क्षेत्र के हालात सामान्य होने में अभी भी कुछ वक्त लग सकते हैं.
बाढ़ जैसे संकट के बीच हर गुजरते पल के साथ काशी वाले राहत की उम्मीद जता रहें है.