UP Exit Poll: मुख्यमंत्री बनने का दावा करने वाली मायावती की पार्टी BSP का यूपी चुनाव में हो रहा कितना बुरा हाल? जानिए Exit Poll के आंकड़े
UP Exit Poll: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए सातों चरणों के मतदान के बाद अब नतीजों का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. बस 10 मार्च यानी कल सारे सस्पेंस पर से पर्दा हट जाएगा और ये साफ हो जाएगा कि प्रदेश की सत्ता पर कौन सी पार्टी आसीन होगी. वहीं इस दौरान एबीपी के एग्जिट पोल में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. आंकड़ों के मुताबिक यूपी की सत्ता पर फिर से काबिज होने का ख्वाब देख रही मायावती की पार्टी बीएसपी चारो खाने चित्त नजर आ रही है.
गौरतलब गै कि BSP अध्यक्ष Mayawati ने दावा किया है कि इस चुनाव में उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सरकार बनाएगी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को उनके मठ में वापस भेज देगी. उन्होंने ये भी कहा है कि वो पांचवीं बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनने वाली हैं.हालांकि एबीपी के एग्जिट पोल में मायावती की पार्टी बीएसपी को काफी कम सीटें मिलती नजर आ रही हैं.
एबीपी के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से बीएसपी को मात्र 13 से 21 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. जबकि बीजेपी को 228 से 244 के बीच में और सपा को 132 से 148 सीटें व कांग्रेस के खाते में 4 से आठ सीटें जाती नजर आ रही हैं.
वहीं आज तक के एग्जिट पोल में यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से बीएसपी को मात्र 3 से 9 सीटें, बीजेपी को 288 से 326 सीटें और समाजवादी पार्टी को 71 से 101 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.
वहीं एग्जिट पोल के नतीजों पर मायावती ने कहा है कि मीडिया खासतौर से ‘ओपिनियन पोल’ और सर्वेक्षणों आदि में बसपा को कही गिन ही नहीं रही है जबकि नतीजे वाले दिन मीडिया का चेहरा उतर जाएगा और मीडिया महसूस करेगी कि उसने गलत किया है. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि बसपा का शासन आएगा तो फिर से विकास के साथ अमन चैन कायम होगा.