प्लस साइज पर शर्म नहीं बल्कि गर्व फील करती हैं ये महिलाएं, खुलकर फ्लॉन्ट करती हैं अपनी बॉडी
आत्मविश्वास से भरी प्लस-साइज मॉडल के साथ फैशन की दुनिया पिछले कुछ सालों में काफी बदल गई है. इंस्टाग्राम पर आपकी स्क्रॉलिंग को और भी दिलचस्प बनाने के लिए हम भारत की कुछ सबसे स्टाइलिश प्लस-साइज मॉडल और ब्लॉगर्स की लिस्ट लेकर आए हैं अपनी खास तस्वीरें और वीडियो के जरिए बॉडी पॉजिटिविटी का मैसेज देती हैं.
नेहा पारुलकर एक बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर और प्लस-साइज मॉडल हैं. नेहा पारुलकर का सोशल मीडिया काफी इंट्रेस्टिंग है.
साक्षी सिंधवानी भी एक प्लस-साइज मॉडल और बॉडी पॉजिटिव इन्फ्लुएंसर हैं. स्टाइलिंग टिप्स के साथ-साथ वह अपने चैनल पर सेलिब्रिटी लुक्स को भी रीक्रिएट करती हैं.
वार्शिता सब्यसाची के कलेक्शन की पहली प्लस-साइज मॉडल बनीं. प्लस साइज और सांवली होने के कारण रिजेक्ट होने से लेकर अब वर्शिता अपने मॉडलिंग करियर से सभी रूढ़ियों को तोड़ रही हैं.
लाइफस्टाइल ब्लॉगर आशना भगवानी अपने फॉलोअर्स को अपने एक्सपेरिमेंटल रूटीन से जोड़ना पसंद करती हैं. उनकी व्यक्तिगत शैली सभी को उनके पेज से जोड़े रखती है.
नीलाक्षी अपने बोल्ड और मजेदार अंदाज के लिए जानी जाती है. बॉडी पॉजिटिव इन्फ्लुएंसर होने के अलावा, नीलाक्षी भारत के एक प्रमुख फैशन स्कूल में गेस्ट फैकल्टी भी हैं.