UP Election 2022: चुनाव में हुई 'शोले' के गब्बर की एंट्री, Arvind Kejriwal के इस बयान की हो रही खूब चर्चा
UP Election 2022: यूपी चुनाव दिलचस्प मोड़ ले रहा है. सारे बड़े नेता पूरी जान लगाकर प्रचार में लगें. आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) लखनऊ (Lucknow) में पहुंचे और एक चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां केजरीवाल ने ऐसा फिल्मी डायलॉग मारा जिसकी खूब चर्चा है. उन्होंने कहा कि जैसे गब्बर सिंह ने कहा था कि सो जा नहीं तो गब्बर आ जाएगा, अब कहा जाता है कि भ्रष्टाचार किया तो केजरीवाल आ जाएगा.
लखनऊ पहुंचकर केजरीवाल ने कहा कि आतंकवादी दो तरह के होते हैं. एक आतंकवादी जनता को डराता है. दूसरा आतंकवादी भ्रष्टाचारियों को डराता है और केजरीवाल भ्रष्टाचारियों को डराता है. शोले पिक्चर में डायलॉग है ना जब 100-100 मील तक बच्चा भ्रष्टाचार करता है तो मां कहती है सो जा वरना केजरीवाल आ जाएगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि ये किसी को भी आतंकवादी कह देते हैं. कुछ दिनों पहले कहा कि देश के हर किसान आतंकवादी हैं. अब कह रहे हैं कि साइकिल चलाने वाले आतंकवादी हैं. इस बार अपना वोट देने जाना तो BJP वालों को बता देना गरीब साइकिल चलाने वाले आतंकवादी नहीं होते. ये गरीबों के ऊपर चोट है, सारे गरीबों को पीएम जी आतंकवादी बोल रहे हैं.
BJP ने सारी एजेंसियों के छापे पड़वाए लेकिन उनको कुछ नहीं मिला. मेरे पूछने पर उन्होंने कहा कि गाज़ियाबाद में कोई कवि है जिसने बताया कि केजरीवाल आतंकवादी है. मोदी जी सारी एजेंसियों हटाइए और उस कवि को सामने रखिए. वो बताएंगे कि कौन आतंकवादी है.
साथ ही केजरीवाल ने ये भी संकेत दिए हैं कि जरुरत पड़ी तो उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी को समर्थन दे सकती है. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव में किसी को बहुमत नहीं मिला तो बीजेपी को बाहर रखने के लिए हम यूपी में किसी को भी समर्थन दे देंगे.