संभल, अलीगढ़ और शाहजहांपुर समेत कई जिलों में मस्जिदों को ढका, चप्पे-चप्पे पर तैनात है पुलिस
उत्तर प्रदेश में संभल, अलीगढ़ और शाहजहांपुर समेत कई जिलों में मस्जिदों को होली के चलते तिरपाल से ढक दिया गया है. होली के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यूपी प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में पुलिस भी चप्पे-चप्पे पर तैनात की गई है.
संभल और शाहजहांपुर के बाद अलीगढ़ में भी मस्जिदों को होली के चलते तिरपाल से ढक दिया गया है. अलीगढ़ में अब्दुल करीम चौराहे पर मस्जिद हलवाईयां को तिरपाल से ढक दिया गया है. इसके साथ ही कनवरीगंज और दिल्ली गेट चौराहे पर मस्जिद ढकी गई है.
अलीगढ़ का अब्दुल करीम चौराहा अति संवेदनशील माना जाता है और होली का जुलूस निकलते समय कोई मस्जिद पर रंग ना फेंक दे इसलिए एहतियातन प्रशासन की ओर से ऐसा कदम उठाया गया है. हालांकि ये जगह ठीक सब्जी मंडी पुलिस चौकी के सामने है और यूपी पुलिस के सिपाही भी यहां तैनात नजर आ रहे हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है इलाके में शांति है, हर साल इसे ढका जाता है. कुछ लोग जो मुस्लिम समुदाय की दुकानों से होली के सामानों को खरीदने आए हैं उनका कहना है ये नेताओं की वजह से ड्रामा चल रहा है वरना सब शांत है. यहां सबलोग भाई चारे से रहते हैं हम लोग ईद के समय इन लोगों के घर जाएंगे.
इसके साथ ही कई शहरों में जुमे की नमाज का भी समय बदला गया है. मुरादाबाद में होली के पर्व के कारण जुमे की नमाज़ के समय में कुछ बदलाव किया गया है. मुरादाबाद की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज़ 2:30 बजे अदा की जाएगी. रामपुर की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज़ 2:30 बजे अदा की जाएगी, संभल की शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज़ 2:30 बजे अदा की जाएगी. अमरोहा की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज़ 2:30 बजे अदा की जाएगी.
संभल की शाही जामा मस्जिद को भी प्रशासन ने तिरपाल से ढक रखा है. इतना ही नहीं संभल की करीब दस मस्जिदों को ढका गया है . ये वो मस्जिद हैं जो होली जुलूस के रास्ते में पढ़ रही है, इसलिए प्रशासन ने ये कदम उठाया है. संभल में करीब 1200 होलिका दहन कार्यक्रम रखा गया है और एक हजार लोगों को पाबंद किया गया है. इसके साथ ही 49 अति संवेदनशील इलाके घोषित किए गए है जहाँ सुरक्षा बढ़ाई गई है.