चीन में बैंक की मिट्टी को लेकर फैल रहा अंधविश्वास, जल्द अमीर बनने के लिए जमकर खरीद रहे लोग
एशियाई देश में कई ऑनलाइन दुकानें 'बैंक' मिट्टी के छोटे बैग बेच रही हैं, जो जल्दी अमीर बनने के लिए ताबीज की तरह काम कर रहे हैं.
यह मिट्टी बाजार में 888 युआन ($120) तक बिक रही है और इसकी मांग लगातार बढ़ भी रही है. कुछ विक्रेता धन पैदा करने में 999.999 प्रतिशत सफलता दर का दावा कर रहे हैं.
जी हां, अब अमीर बनने के लिए आपको पैसों की नहीं बल्कि बैंक की मिट्टी की जरूरत है. जिसे लोग पैसा देकर खरीद रहे हैं और दावा है कि यह पैंतरा काम भी कर रहा है.
एक वेबसाइट ने दावा किया कि उसने मिट्टी बेची है उसमें चार तरह है जो पांच प्रमुख बैंकों - बैंक ऑफ चाइना, इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना, एग्रीकल्चरल बैंक ऑफ चाइना, चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक और बैंक ऑफ कम्युनिकेशंस से इकट्ठा की गई है. ऐसा माना जा रहा है कि इसमें किसी भी शख्स की संपत्ति बढ़ाने की शक्ति होती है.
एक बिक्री प्रतिनिधि ने साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट को बताया, यह मिट्टी पांच प्रमुख बैंकों से मैन्युअल रूप से इकट्ठा की जाती है और माना जाता है कि यह धन में वृद्धि करती है और बुरी ऊर्जा को खत्म करती है, हालांकि हम इसे वैज्ञानिक रूप से साबित नहीं कर सकते हैं.
यूजर्स भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इस तरह का अंधविश्वास तो आपके पड़ोसी देश में भी नहीं है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...चीन वाले पगला गए हैं.