Rajnath Singh In Lucknow: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हनुमान सेतु मंदिर सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश, देखें तस्वीरें
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे.
यहां उन्होंने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत हनुमान मंदिर में साफ-सफाई कर स्वच्छता संदेश दिया.
राजनाथ सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर मंदिर की साफ-सफाई की फोटो साझा की.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ-सफाई करते हुए प्रधानमंत्री के संदेश को दोहराया.
मंदिर में साफ-सफाई के बाद राजनाथ सिंह ने हनुमान मंदिर में पूजा आराधना कर सबकी खुशहाली की कामना की.
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को लखनऊ में सेना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.
राजनाथ ने कहा कि सरकार का दृढ़ संकल्प सशस्त्र बलों को मजबूत करना और पूर्व सैनिकों का कल्याण सुनिश्चित करना है.
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि दिल्ली के बाहर सेना, नौसेना, वायु सेना दिवस मनाने का विचार देश की परंपरा और सैन्य प्रगति को लोगों तक पहुंचाना है.
हमारी सेना नए इनोवेशन के जरिए सकारात्मक बदलाव लाने के साथ-साथ परंपरा पर भी ध्यान देती है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्त देशवासियों से आह्वान किया है कि सभी लोग अपने आस पास के मंदिरों में स्वच्छता के लिए श्रमदान करें.