Mrityu Panchak 2024: मृत्यु पंचक कब समाप्त हो रहा है ? इस दिन से शुरू होंगे मांगलिक कार्य
साल का पहला मृत्यु पंचक 13 जनवरी 2024 शनिवार को शुरू हुआ था. पंचक पांच दिन रहता है. इन पांच दिनों में कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किए जाते, शास्त्रों के अनुसार ऐसा करने पर शारीरिक, मानसिक, आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
जनवरी में मृत्यु पंचक 18 जनवरी 2024 को प्रात: 03.33 मिनट पर समाप्त होगा. यानी कि 19 जनवरी से आप शुभ मुहूर्त में विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन, जनेऊ संस्कार, खरीदारी, निवेश, नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं.
ज्योतिष के अनुसार जब चंद्रमा पूर्व भाद्रपद, रेवती, शतभिषा, धनिष्ठा, उत्तरा भाद्रपद में से किसी एक नक्षत्र में आते हैं तो उस समय पंचक लगता है.
मृत्यु पंचक में अगर किसी की मृत्यु हो जाए तो उसके साथ 5 आटे के पुतले बनाकर विधि विधान से उनका भी अंतिम संस्कार किया जाता है, ताकि परिवार पर कोई संकट न आए.
साल 2024 में जनवरी सहित 4 बार मृत्यु पंचक का योग बनेगा. फरवरी, नवंबर और दिसंबर माह में भी मृत्यु पंचक लगेंगे.