Kartik Purnima: कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान-दान का विशेष महत्व, कानपुर में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
स्नान-दान और पूजा के पावन महत्व वाली कार्तिक पूर्णिमा आज मनाई जा रही है. उत्तराखंड में हरिद्वार और उत्तर प्रदेश में वाराणसी और अयोध्या समेत कई जगहों पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. वहीं कानपुर में भी श्रद्धालुओं ने सरसैया घाट पर गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की.
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नाना का विशेष महत्व होता है. कहा जाता है कि इस दिन गंगा नदी में डुबकी लगाने से समस्त पापों से मुक्ति मिलती है. इसीलिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करते हैं.
तस्वीरों में देख सकते हैं कि ठंड के बावजूद घाटों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ नजर आ रही है.
कार्तिक पूर्णिमा को त्रिपुरारी पूर्णिमा और गंगा स्नान आदि के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि इस दिन स्वर्गलोक से देवता धरती पर गंगा स्नान करने उतरते हैं और इसी खुशी में गंगा घाट को दीपों से सजाया जाता है.
धार्मिक मान्यता है कि इस दिन किया गया दान सालभर किए गए दान से भी कई हजार गुना ज्यादा फल देता है. इसलिए इस दिन जरूरतमंद लोगों को अपने सामर्थ्य अनुसार दान जरूर करें. कहा जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं. वहीं, मां लक्ष्मी की पूजा करने से धन की कमी भी दूर होती है.