Shah Rukh Khan के बेटे Abram Khan से लेकर Shilpa Shetty की बेटी Samisha तक, सरोगेसी से हुआ है इन स्टारकिड्स का जन्म
सरोगेसी बॉलीवुड में नया ट्रेंड बनता जा रहा है. हाल ही में प्रीति जिंटा ने सरोगेसी के जरिए मां बनने का ऐलान किया है. प्रीति के घर सरोगेसी से ट्विन्स जन्मे हैं. प्रीति से पहले कई अन्य सेलेब्स सरोगेसी से पेरेंट्स बने हैं. डालते हैं एक नजर...
शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा: शिल्पा-राज की दूसरी संतान समीषा का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ था. शिल्पा ने इसका ऐलान खुद सोशल मीडिया पर किया था. समीषा का जन्म 15 फरवरी 2020 को हुआ था. वो अब डेढ़ साल की हो चुकी है.
करण जौहर: करण जौहर भी सरोगेसी के जरिए दो जुड़वां बच्चों के सिंगल पैरेंट बने हैं. फरवरी 2017 में करण के घर बेटे यश और बेटी रूही का जन्म हुआ था लेकिन करण ने महीनों तक ये बात छुपाकर रखी.
तुषार कपूर और एकता कपूर: भाई-बहन की जोड़ी भी सरोगेसी के जरिए सिंगल पैरेंट बनी है. पहले तुषार ने 2016 में सरोगेसी अपनाकर बेटे का पिता बनने का सुख पाया और उसका नाम लक्ष्य रखा. तुषार शादी नहीं करना चाहते थे इसलिए उन्होंने ये कदम उठाया. इसके बाद उनकी बहन एकता ने भी सरोगेसी अपनाई और 2019 में एक बेटे रवि की मां बन गईं.
शाहरुख खान-गौरी खान: 2013 में शाहरुख-गौरी के घर तीसरे बच्चे का जन्म भी सरोगेसी के जरिए हुआ था जिसका नाम उन्होंने अबराम रखा. अबराम के पैदा होने के बाद भी महीनों तक इस बात को छुपाए रखा गया क्योंकि अबराम एक प्री-मैच्योर बेबी थे और काफी कमजोर थे.
आमिर खान-किरण राव: आमिर ने किरण राव से दूसरी शादी की थी जिसके बाद दोनों को पेरेंट्स बनने का सुख भी सरोगेसी के जरिए मिला. उनके घर बेटे का जन्म हुआ जिसका नाम उन्होंने आजाद राव खान रखा है.