IN Pics: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले तैयार हुआ 5 फीट का दिया, वाराणसी में होगा दीपोत्सव
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारी जोर शोर से हो रही है. 22 जनवरी को रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. भारतीयों में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का जबरदस्त उत्साह है.
प्राण प्रतिष्ठा पर हजारों दीप जलाकर उत्सव मनाने की तैयारी चल रही है. काशी के स्कूली शिक्षक और छात्रों ने मिलकर भगवान राम का विशेष दिया तैयार किया है.
दिया की लंबाई 5 फीट, चौड़ाई 4 फीट और ऊंचाई 1.5 फीट है. उन्होंने बताया कि गंगा की मिट्टी और गंगाजल से दिया तैयार किया गया है. दिया में 101 लीटर से अधिक घी स्टोर करने की क्षमता है.
लंबे समय तक जलाए रखने के लिए कवायद की गई है. दिया भगवान राम के नाम समर्पित है. पूजा दीक्षित ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनने पर गर्व जताया.
उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक दिन पूरे देश में दीपोत्सव का आयोजन भी होगा. काशी के लोग भी हर्षोल्लास दीपक जलाकर उत्सव में शामिल होंगे. इसी को देखते हुए बेटियों ने राम जी के नाम से विशेष प्रकार का दिया तैयार किया है.
दिया लंबे समय तक जला रह सकता है. राम जी की दिया को तैयार करने में करीब 12 से 14 दिन का वक्त लगा है. आकार के अनुसार दिया की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई रखी गई है.
वाराणसी में हो रही बारिश के बीच दीया पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है. अब 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन पर मंदिर में दिया जलाया जाएगा.