Priyanka Chopra ने जमकर एंजॉय किया फैमिली संग अपना Beach वेकेशन, पापा Nick की गोद में बैठ Yatch चलाती दिखी बेटी Malti
प्रियंका ने अपना न्यू ईयर फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया. इस वेकेशन की कई सारी तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं.
तस्वीरों में प्रियंका को अपने पति निक जोनस और बेटी माल्ती के साथ मैक्सिको में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखा जा सकता है.
एक फोटो में प्रियंका अपनी बेटी संग समुंद्र किनारे सुकून के पल एंजॉय करती नजर आ रही हैं.
तो वहीं अन्य फोटो में माल्ती अपनी मां की गोद में सोती हुए दिखाई दी.
वहीं देसी गर्ल ने न्यू ईयर पार्टी की भी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह ग्रीन कलर की ड्रेस में काफी स्टनिंग लग रही हैं. तो वहीं ऑल-ब्लैक लुक में निक भी हैंडसम लगे.
वहीं एक्ट्रेस ने वेकेशन की एक छोटी सी क्लिप भी शेयर की, जहां उनकी लाडली बेटी पापा निक के गोद में बेठकर यॉच चलाती हुई नजर आईं.
इस फैमिली ट्रिप पर प्रियंका की मां मधु चोपड़ा भी नजर आईं.