✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

Noida में लोगों को मिलेगी प्रदूषण से निजात, Smog Tower शुरू, तस्वीरों में जानें कैसे करेगा काम और कितना आया खर्चा

ABP Live   |  18 Nov 2021 02:27 PM (IST)
1

यूपी की नोएडा सिटी के निवासियों को अब जल्द ही प्रदूषण से निजात मिल जाएगी. दरअसल नोएडा अथॉरिटी ने प्रदूषण रहित हवा देने के लिए भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड ( BHEL) कंपनी के साथ मिलकर एयर पॉल्यूशन कंट्रोल टावर का निर्माण किया है.जिसे डीएनडी फ्लाई ओवर पर लगा दिया गया है और इसने काम करना भी शुरू कर दिया है.

2

नोएडा में बने पहले प्रोटोटाइप वायु प्रदूषण टावर का उद्घाटन बुधवार यानी कल भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे द्वारा किया गया था. इस प्रोग्राम में गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा भी शामिल हुए थे. स्मॉग टावर को भारतीय हैवी इलैक्ट्रिकल लिमिटेड यानि BHEL ने नोएडा अथॉरिटी के साथ मिलकर तैयार किया है.

3

स्मॉग टावर करीब 30 मीटर ऊंचा है और इसे बनाने में 18 लाख 50 हजार रुपए खर्च हुए हैं. इस टावर में 10000 फिल्टर और 40 बड़े पंखे लगाए गए हैं जो दूषित हवा को शुद्ध करने का काम करेंगे.

4

कहा जा रहा है कि इस टावर के चालू होने से 900 वर्ग मीटर के दायरे में दूषित हवा शुद्ध हो सकेगी. इस टावर से सबसे ज्यादा फायदा नोएडा के सेक्टर 14, 15 और फिल्म सिटी में रहने वाले लोगों को मिलेगा.

5

image 5

6

अधिकारियों ने कहा कि टावर के अंदर लगी एक मशीन हवा में मौजूद लगभग 80% पार्टिकुलेट मैटर यानी PM2.5 और PM10 (जिसे विशेषज्ञ इस क्षेत्र में प्राथमिक प्रदूषक मानते हैं) को हटा देंगे और क्षेत्र में प्रदूषण के स्तर को कम करने में मदद करेंगे. .

7

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि वायु प्रदूषण विषाक्त स्तर पर पहुंच गया है और प्रदूषित हवा को फिल्टर करना समय की जरूरत है. बता दें कि नोएडा ने बुधवार को बहुत खराब क्षेत्र में 345 की वायु गुणवत्ता सूचकांक रीडिंग दर्ज की.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • Noida में लोगों को मिलेगी प्रदूषण से निजात, Smog Tower शुरू, तस्वीरों में जानें कैसे करेगा काम और कितना आया खर्चा
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.