Priyanka Chopra Miss World Title: इस सवाल का जवाब देकर बरेली गर्ल Priyanka Chopra ने जीता था मिस वर्ल्ड का खिताब
आज ही के दिन यानी 30 नवंबर 2000 को, भारत को अपनी पांचवीं मिस वर्ल्ड मिली थी और वह कोई और नहीं प्रियंका चोपड़ा थीं. उत्तर प्रदेश के बरेली में बचपन बिताने वाली प्रियंका ने महज 18 साल की उम्र में मिस वर्ल्ड 2000 बनकर दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला होने का खिताब अपने नाम कर लिया था. इसी के साथ उनकी शोबिज जर्नी की शुरूआत हुई थी. प्रियंका चोपड़ा आज ग्लोबल आइकॉन बन चुकी हैं.
हालांकि प्रियंका चोपड़ा के लिए मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता जीतना इतना आसान नहीं था. उनके सामने कई खूबसूरत लड़कियां थीं. लेकिन प्रियंका ने अपनी कॉन्फिडेंस और काबिलयत के दम पर ग्लोबल प्रतियोगिता में टॉप 3 में जगह बना ली थी.
लंदन, यूनाइटेड किंगडम में मिलेनियम डोम में आयोजित मिस वर्ल्ड 2000 प्रतियोगिता में, बरेली की प्रियंका ने 95 ब्यूटी क्वीन को हराकर मिस वर्ल्ड का ताज पहना था, जबकि मिस इटली और मिस तुर्की उपविजेता बनीं थीं.
प्रतियोगिता के फाइनल राउंड के दौरान प्रियंका चोपड़ा से सवाल किया गया था कि वह किस महिला को दुनिया की सबसे सफल महिला मानती हैं. इस सवाल के जवाब में प्रियंका ने जो कहा था उससे हर कोई बेहद प्रभावित हुआ था और उनके जवाब के साथ ही पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा था.
दरअसल प्रियंका का जवाब था कि वह दीन-दुखियों की सेवा करने वाली मदर टेरेसा को दुनिया की सबसे सफल महिला मानती हैं. उनके इस जवाब ने उन्हें मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया था.
विश्व सुंदरी प्रियंका ने अपनी मेहनत के दम पर बॉलीवुड से शुरुआत कर हॉलीवुड में भी आज अपने अभिनय का लोहा मनवाया है.
साल 2018 में प्रियंका ने अमेरिकी सेलिब्रिटी निक जोनस से एक भव्य समारोह में जोधपुर में शादी की थी. ये कपल लगातार फैन्स के बीच पॉपुलर रहता है और सुर्खियों में बना रहता है.फिलहला ये कपल अपनी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रहा है.