2021 Fashion Awards में Nick Jonas के साथ Priyanka Chopra ने रेड कारपेट पर दिखाया स्टाइलिश अंदाज, देखें तस्वीरें
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) इन दिनों 2021 फैशन अवॉर्ड्स रेड कारपेट (2021 Fashion Awards red carpet) में हिस्सा लेने के लिए लंदन में हैं. निक जोनास ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर प्रियंका के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा है- द स्टार ऑफ द शो.
आपको बता दें कि 2021 फैशन अवॉर्ड्स रेड कारपेट के लिए प्रियंका ने हटके लुक अपनाया. वह फ्लोरल प्रिंट वाले पेंट सूट में दिखाई दीं. जिसमें एक लॉन्ग केप भी सेम फ्लोरल प्रिंट का था. यहां तक कि उनके हाई हील वाले शूज भी सेम प्रिंट के थे.
निक ने प्रियंका के साथ दो तस्वीरें शेयर कीं. जिसमें दोनों रोमांटिक अंदाज में एक-दूसरे को देखकर पोज करते हुए दिखाई दिए. प्रियंका ने लंदन के फेमस डिजाइनर रिचर्ड क्विन द्वारा डिजाइन किया आउटफिट पहना. निक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक सूट पहना.
निक-प्रियंका की पिछले छह महीनों में ये पहली रेड कारपेट अपीयरेंस है. इससे पहले दोनों को इसी साल मई में 2021 बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड्स में हिस्सा लेते देखा गया था. दोनों के रेड कारपेट अपीयरेंस की तब भी जमकर चर्चा हुई थीं.
निक और प्रियंका की शादी को 2 दिसंबर को 3 साल पूरे होने वाले हैं. दोनों ने 2 दिसंबर 2018 को राजस्थान के उम्मेद भवन पैलेस में धूमधाम से शादी की थी. शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से सम्पन्न हुई थी.