राष्ट्रपति से पीएम मोदी तक, देश के इन दिग्गज नेताओं में संगम में लगाई डुबकी, देखें तस्वीरें
महाकुंभ में इस बार संगम में डुबकी लगाने वालों श्रद्धालुओं की संख्या ने बड़ा रिकॉर्ड क़ायम किया. करीब 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी संगम में स्नान के लिए पहुंचीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच फरवरी को संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे और महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाईं.
महाकुंभ में गृहमंत्री अमित शाह भी स्नान के लिए पहुंचे. गृहमंत्री ने अपनी पत्नी और परिवार के साथ कुंभ में डुबकी लगाई.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने कई बीजेपी नेताओं के साथ संगम में डुबकी लगाई, उनके साथ भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी भी मौजूद रहे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे तौर पर महाकुंभ की तमाम व्यवस्थाओं पर नज़र बनाए रहे. यही नहीं उन्होंने संगम नगरी में कैबिनेट बैठक भी की और अपने सारे मंत्रियों के साथ त्रिवेणी में डुबकी लगाई.
महाकुंभ में सत्ता पक्ष ही विपक्षी दलों के भी तमाम नेता स्नान के लिए पहुंचे. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी अपने बेटे अर्जुन के साथ प्रयागराज पहुंचे और डुबकी लगाई.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपनी पत्नी और परिवार के साथ संगम तट पर महाकुंभ में डुबकी लगाई.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी महाकुंभ में डुबकी लगाई, वो अपने परिवार के साथ यहां पहुंचे.
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी महाकुंभ में डुबकी लगाई, इस दौरान उनके साथ योगी सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी मौजूद रहे.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी पत्नी अमृता फडनवीस और बेटी के साथ संगम में डुबकी लगाई.
असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने भी संगम में स्नान किया, वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ प्रयागराज पहुंचे थे.
कांग्रेस शासित राज्य हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने भी अपनी पत्नी और बेटी के साथ महाकुंभ में स्नान किया.