Gorakhpur Railway Station: गोरखपुर रेलवे स्टेशन के नवनिर्माण की पीएम मोदी 7 जुलाई को रखेंगे आधारशिला, बनने के बाद ऐसा होगा लुक
गोरखपुर रेलवे स्टेशन को इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने का मंसूबा है. पीएम नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को पुनर्विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे.
गोरखपुर रेलवे स्टेशन का 498 करोड़ की लागत से नवनिर्माण होना है. पुनर्विकास का काम अगले 50 वर्षों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है.
विकसित होने के बाद रेलवे स्टेशन पर रूफ प्लाजा में फूड कोर्ट, वेटिंग लाउंज, बच्चों को खेलने की जगह और स्थानीय उत्पादों की दुकानें होंगी. रेलवे स्टेशन परिसर में फूड प्लाजा, रेस्टोंरेंट, कामर्शियल कॉप्लेक्स समेत तमाम हाईटेक सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी.
धर्म और आध्यात्म की नगरी गोरखपुर की पहचान को रेलवे स्टेशन परिसर में समेटा जाएगा. दोनों एंट्रेस के भवन में गोरखनाथ मंदिर और गीता प्रेस का अक्स दिखाई देगा.
यात्रियों को गोरखपुर आने पर धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का अहसास होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन के मॉडल को देखकर तारीफ की थी.