ऑनलाइन की शॉपिंग...फिर खुद सजाया घर, सिर्फ तीन लाख में सलमान खान की इस हीरोइन ने की थी शादी
अगर आप नहीं पहचान पाए तो बता दें कि ये हसीना सना खान है. जो बीते चार साल से ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बनाए हुए हैं. एक्ट्रेस ने अपना डेब्यू साल 2015 में आई फिल्म ‘ये है हाई सोसायटी’ से किया था और इसके बाद उनका करियर ने खूब उड़ान भरी.
सना खान ने अपने छोटे से करियर में सलमान खान जैसे स्टार्स के साथ काम किया था. एक्ट्रेस उनके साथ फिल्म ‘जय हो’ में दिखाई दी थी. वहीं आखिरी बार उन्हें वेब सीरीज ‘स्पेशल ओप्स’ में देखा गया था.
इसके बाद उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया और फिर एक दिन अचानक अनस सैय्यद नाम के शख्स से निकाह कर लिया. दोनों की निकाह लॉकडाउन के दौरान हुआ था. जिसकी तस्वीरें अभी भी कई बार सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.
वहीं एक बार टेली मसाला से बात करते हुए सना खान ने अपनी शादी को लेकर कई राज खोले. एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो अनस से मिली, तभी उन्होंने सोच लिया कि वो उनके जीवनसाथी होंगे.
एक्ट्रेस ने कहा कि जब हमारा निकाह हो रहा था तो सिर्फ मेरे मम्मी के अलावा दूल्हे को कोई नहीं जानता था औऱ इसे सीक्रेट रखने के लिए मैंने मेहंदी में भी अनस का नाम नहीं लिखवाया.
सना ने बताया कि मेरी और अनस की शादी बेहद ही सादगी के साथ हुई थी. यहां तक की शादी की शॉपिंग भी मैंने ऑनलाइन ही घर बैठकर की थी. सारा डेकोरेशन का सामना भी मैंने ऑनलाइन मंगवाया था.
इतना ही नहीं सना ने ये भी बताया कि मेरी शादी मेरे घर की सारी डेकोरेशन भी मैंने खुद ही की थी. ऐसा इसलिए था क्योंकि मैं और अनस दोनों ही शादी में फिजूल खर्चा नहीं करना चाहते थे. इसलिए हमाऱी शादी लगभग तीन-साढ़ें तीन लाख में हो गई थी और सबके लिए हैरानी वाली बात थी.