गठबंधन के बाद पहली बार मंच पर साथ नजर आए ओपी राजभर और ब्रजेश पाठक, तस्वीरों में दिखी 'पुरानी मित्रता'
दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई मेमोरियल फाउंडेशन के ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
इस कार्यक्रम में ओम प्रकाश राजभर और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे थे. इस दौरान दोनों के बीच 'पुरानी मित्रता' फिर से नजर आई.
कार्यक्रम की तस्वीरें शेयर करते हुए ओपी राजभर ने लिखा, श्रद्धेय स्व. अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा आगामी 16 अगस्त 2023 को श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में माननीय उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ब्रजेश पाठक के साथ बैठक में सम्मिलित हुआ और आवश्यक बिंदुओं पर अपने विचारों को रखा.
जबकि ब्रजेश पाठक ने लिखा, श्रद्धेय स्व. अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा 16 अगस्त को श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक कर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए.