In Photos: जेब में नहीं हैं पैसे लेकिन लेना चाहते हैं वीकेंड पर घूमने का मजा, तो आज ही जाएं नोएडा के इन डेस्टिनेशन पर
अगर आपको भी घूमने का मन है और जेब में पैसे नहीं है और आप सोच रहे हैं कि बिना पैसों के इस वीकेंड कहां घूमा जा सकता है, तो हम आपके लिए नोएडा की कुछ ऐसी जगह ले कर आए हैं बिना पैसों के भी आप वीकेंड एन्जॉय कर सकते है, आप इन जगहों पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ जा सकते है.
अगर आपने अब तक चांदनी चौक नही देखा और दिल्ली आपके लिए दूर है तो आप नोएडा के मिनी चांदनी चौक जा सकते है, नोएडा का अट्टा बाजार देखने में बिल्कुल दिल्ली के सरोजनी नगर और चांदनी चौक के मार्केट जैसा है, वही पतली पतली गलियां और खाने की ढेर सारे ऑप्शन, अट्टा मार्केट में आप कम दाम में काफी शॉपिंग भी कर सकते है, क्योंकि यहां सस्ते दाम में आपको काफी सामान मिल जाएगा, वहीं अट्टा मार्केट के ठीक सामने है नोएडा सेक्टर 18 का बाजार जहां खाने पीने के कई ऑप्शन है, और सबसे बड़ी बात यह नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन से नीचे उतरते ही शुरू हो जाता है तो अगर आपके पास अपनी गाड़ी नहीं है तब भी आप यहां आराम से घूम सकते है.
भगवान ने श्रद्धा रखने वाले लोग और भजन-कीर्तन से उनका लगाव हो, या जिन्हे दीवारों पर उकेरी गई कलाकृति देखने का शौक हो वो नोएडा के इस्कॉन टेंपल भी जा सकते है, यहां भजन कीर्तन के साथ आप मंदिर में फ्री के स्वदिष्ट प्रसाद का लुत्फ भी उठा सकते है, इसके साथ ही अगर आप सेल्फी के शौकीन है तो मंदिर में कई सारे ऐसे खूबसूरत स्पॉट है जहां आप फोटो ले सकते है, तो इस वीकेंड आप अपने परिवार के साथ इस्कॉन जा एन्जॉय कर सकते है.
अगर आपके पास थोड़ा वक्त है और आप भी नए ब्रांड को जानने में रुचि रखते है तो डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया आपके लिए अच्छी जगह हो सकती है, सबसे बड़ी बात यह बिल्कुल मेट्रो स्टेशन के पास है वहीं यहां तरह तरह के नए ब्रांड भी है, मॉल में शॉपिंग के साथ आप कई सारे फूड ज्वाइंट का स्वाद भी चख सकते है और अगर आपके बच्चों को खेलने का शौक है तो यहां आप आपके बच्चे उनके पसंदीदा गेम खेल सकते है.
महामाया फ्लाईओवर के पास बना यह दलित प्रेरणा स्थल जितना देखने में खूबसूरत है उतने ही बड़े क्षेत्र में यह बना हुआ है दलित प्रेरणा स्थल 82 एकड़ में बना हुआ एक पार्क है जहां दलित नेताओं की बड़ी-बड़ी मूर्तियां लगाई गई है दलित प्रेरणा स्थल को नोएडा का फेमस हैंगआउट स्पॉट माना जाता है, दलित प्रेरणा स्थल के अंदर एक संग्रालय भी है, जहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ वीकेंड मना सकते है, और सुबह 11:00 बजे खुल जाता है, और शाम में 5 बजे बंद होता है, हालांकि यहां एंट्री फ्री में नहीं है लेकिन इसकी एंट्री फीस केवल 10 रुपए है.
यह मॉल बिलकुल अपने नाम की तरह ही खास है, इसका नाम इटली के थीम को दर्शाता है और यह दिखने में भी हुबहू इटली के शहर जैसा ही दिखता है, फोटोग्राफी के लिए यह मॉल आपका फेवरेट डेस्टिनेशन हो सकता है क्योंकि यहां की एक एक दीवार भी वेनिस शहर जैसी लगती है, इसके साथ ही बीच मॉल में यहां नीले रंग का वाटर वे बना हुआ है जिसमे बैठ कर आप बोट राइड कर सकते है, यह परिवार और दोस्तों के साथ घूमने का अच्छा डेस्टिनेशन माना जाता है.