करण कुंद्रा की एक्स और फरहान की साली हैं बेहद ग्लैमरस, बिकिनी पहन देती हैं मदहोश पोज
इन दिनों करण कुंद्रा की एक्स गर्लफ्रेंड और हाल ही में बनी फरहान अख्तर की साली यानी वीजे अनुषा डांडेकर के खूब चर्चे हो रहे हैं.
बहन की शादी वाले मोड से निकलकर अनुषा ने सोशल मीडिया की गर्मी फिर एक बार बढ़ा दी है. एक्ट्रेस की बिकिनी फोटोज इंस्टाग्राम पर आग की तरह वायरल हो रही हैं.
अनुषा को जब भी मौका मिलता है वह अपनी टोंड फिगर को फ्लॉन्ट करना नहीं भूलती. हाल ही में उन्होंने बीच पर लेटे हुए अपनी कई हसीन तस्वीरें शेयर की हैं.
व्हाइट बिकनी पहने, खुली जुल्फों को लहराते हुए अनुषा डांडेकर रेत पर इठलाती हुई नजर आ रही हैं.
उनकी कातिलाना अदाएं सभी की नींद उड़ा रही हैं. उनका यह लुक सोशल मीडिया पर अक्सर देखने को मिलता है, लेकिन इस बार इनकी इन तस्वीरों में कुछ तो खास है.
वह खास चीज है उनका कॉन्फिडेंस इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनुषा ने महिलाओं के लिए एक स्ट्रांग मैसेज भी शेयर किया था.
तस्वीरों में अनुषा की खूबसूरत मुस्कुराहट और कातिल निगाहें बिना कहे ही बहुत कुछ बातें कहे जा रही हैं.