Ganga Snan In Pic: हरिद्वार में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, गंगा स्नान कर मांगा मनोरथ, देखें तस्वीरें
मकर संक्रांति का गंगा स्नान हरिद्वार में दूसरे दिन भी जारी है, कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बावजूद हरिद्वार के हर की पैड़ी पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी
सुबह 4 बजे से ही गंगा स्नान का सिलसिला शुरू हो गया है, मकर संक्रांति पर्व पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है.
पौराणिक मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान करने और दान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है.
इसलिए देश भर के कई राज्यों से श्रद्धालु हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं और अपने मनोरथ की कामना कर कर रहे हैं.
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
सड़कों पर जाम ना लगे और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू चलती रहे इसके लिए डायवर्सन प्लान भी लागू किए गए हैं.
इस अवसर पर लोगों ने उड़द की दाल की खिचड़ी तिल गुड़ दान किया और पुण्य की प्राप्ति की.
वहीं, हरिद्वार पुलिस ने पूरे गंगा स्नान को अपनी तीसरी नजर में कैद कर लिया जी हां हरिद्वार पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से इस पूरी जगह पर नजर बनाए रखी.
पुलिस चप्पा चप्पा पर मौजूद रही पुलिस ने हरिद्वार में कई जगहों पर ट्रैफिक प्लान लगाकर रोड डायवर्ट कर भक्तों को गंगा स्नान करने के लिए काफी अच्छी व्यवस्था बनाकर रखी.
एसएसपी प्रमेंद्र डोबल खुद गंगा स्नान के मौके पर गंगा मां के पास मौजूद रहे भक्तो को स्नान के लिए पुलिस कर्मचारी ले जाते दिखाई दिए.
हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस वक्त हरिद्वार में मौजूद है और गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे, श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है.
श्रद्धालुओं की सहायता के लिए जिला प्रशासन लगा हुआ है हरिद्वार के डीएम धीरज घर बिहार एस एस पी हरिद्वार प्रमेंद्र दोबल मेले के स्थल पर मौजूद रहे.