Vish Dosh: आज रात तक रहेगा विष दोष, इन 3 राशियों को बरतनी होगी बहुत सावधानी
कुंडली में विष योग के बनने से व्यक्ति को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. विष योग के अशुभ योग है. जब शनि और चंद्रमा की युति बनती है तो विष योग बनता है.
आज 15 जनवरी, 2024 सोमवार को शनि इस समय कुंभ राशि में विराजमान हैं वहीं चंद्रमा आज कुंभ राशि में रहेंगे. जिस वजह से आज के दिन विष योग का निर्माण कुंभ राशि में हो रहा है. आज रात 12.37 मिनट तक रहेगा.
कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि वालों के किसी पर्सनल काम पर अधिक पैसा विष दोष के बनने की वजह से खर्च हो सकता है. अगर आज कहीं से पैसा आना तो रूकावटें भी आ सकती है. बिजनेस करते हैं तो उतार चढ़ाव बना रहेगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- विष योग के बनने से आपको सेहत का ख्याल रखे की जरुरत है. आपको ब्लड प्रेशर आज उतार-चढ़ाव बना रहेगा. इस पर खास ध्यान रखें. हर थोड़ी-थोड़ी देर में चेक करें. किसी बात को लेकर टेंशन ना लें.
मीन राशि (Pisces)- मीन राशि वालों के लिए विष दोष के बनने से वर्कप्लेस के मानसिक तनाव को अपने ऊपर हावी ना होने दें. आप में से कुछ को पेशेवर मोर्चे पर समस्याओं से जूझना पड़ सकता है. इस बात का ख्याल रखें.