महाकुंभ 2025: संगम तट पर खूबसूरत रंगो के साथ दिखा लेजर शो, देखें तस्वीरें
रवि कांत | 13 Jan 2025 07:19 AM (IST)
1
कुंभ मेला के उद्यान प्रभारी वी के सिंह ने बताया कि मुख्य स्नान पर्व पर गुलाब की पंखुड़ियां की वर्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है.
2
उन्होंने बताया कि प्रत्येक स्नान पर्व पर लगभग 20 कुंतल गुलाब की पंखुड़ियां से वर्षा की जाएगी. वहीं महाकुंभ की औपचारिक शुरुआत पर लेजर शो हुआ.
3
महाकुंभ की औपचारिक शुरुआत आज पौष पूर्णिमा के स्नान से हो हुई है.
4
इस अवसर पर देर रात को महाकुंभ क्षेत्र के बोट क्लब से खूबसूरत रंगो के साथ संगम क्षेत्र के आसमान पर लेजर एसएचओ किया गया, जिसमें महाकुंभ से जुड़ी धार्मिक आकृतियों को आकर्षक अंदाज में दर्शाया गया.