Lucknow Weather News: लखनऊ में मौसम का असर, अंबेडकर पार्क में मूर्ति पर गिरी आकाशीय बिजली, फर्श पर हुआ गड्ढा
लखनऊ के गोमती नगर स्थित अंबेडकर पार्क में आकाशीय बिजली गिरने से पत्थर की मूर्ति (हाथी) का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.
अंबेडकर पार्क में लगी 'हाथी' की मूर्ति आकाशीय बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई. बिजली गिरने से हाथी की मूर्ति का अगला हिस्सा प्रभावित हुआ है.
आकाशीय बिजली गिरने से हाथी को मूर्ती से दांत का हिस्सा टूटकर जमीन पर गिर गया. जिसके कारण ग्रेनाइट की फर्श पर 10 इंच चौड़ा छेद हो गया.
उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भरने से लोगों के घरों में कमर तक पानी भर गया है.
भारी बारिश के कारण आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. घरों में पानी घुसने से ज्यादातर लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
भारी बारिश के कारण नाली जाम होने के कारण सड़के पूरी तरह पानी से भर गई हैं. जिसके कारण यातायात प्रभावित हुआ है.
मथुरा में भी भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. सड़क पर पानी भर जाने के कारण लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है.
बाराबंकी में रेलवे ट्रैक पर भारी बारिश के कारण पानी जमा हो गया. जिसके कारण ट्रेनों के संचालन में परेशानी हो रही है.
प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हो रहा है. बारिश के कारण किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं.
बाराबंकी में हुई भारी बारिश के कारण रेलवे स्टेशन पर जल जमाव की समस्या देखी गई. जिसके कारण ट्रेन से सफर कर रहे यात्रियों को मुश्किल का सामना करना पड़ा.
मौसम विभाग ने प्रदेश में 15 सितंबर तक बिजली गिरने की संभावना बताई जा रही है.
भारी बारिश के कारण राज्य के 10 जिलों की 19 तहसीलें बाढ़ की चपेट में आ गई हैं.