In Pics: लोकसभा चुनाव से पहले आजमगढ़ पहुंचे अखिलेश यादव, सपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, देखें तस्वीरें
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी पार्टियों की तैयारी में जुटे हुए हैं. इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आजमगढ़ पहुंचे.
अखिलेश यादव के आजमगढ़ पहुंचने पर सपा कार्यकर्तांओं ने भव्य स्वागत किया. इसके साथ ही सपा नेताओं ने अखिलेश यादव को बुके देकर स्वागत किया.
सपा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी दलों के I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा है. हालांकि सपा ने अभी सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं की है और नहीं कोई ऑफिशियल घोषणा की गई है.
हालांकि सूत्रों के अनुसार सपा ने कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं. जिसमें सपा मुखिया अखिलेश यादव कन्नौज सीट और उनके चाचा शिवपाल यादव के अजामगढ़ सीट से लड़ने की चर्चा तेज है.
इसके साथ ही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सपा की इस लिस्ट में मैनपुरी से डिंपल यादव तो बदायूं सीट से धर्मेंद्र यादव चुनाव लड़ेंगे.
साल 2024 के लोकसभा चुनाव में अभी कुछ समय ही बचा है और इसे लेकर अखिलेश यादव पूरी तरह से तैयार हैं. इसके लिए अखिलेश ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करकर रणनीति भी तैयार की है.