नेपाल भूटान घूमने के लिए आधार नहीं इन आईडी का करें इस्तेमाल, यात्रा से पहले डॉक्यूमेंट्स की देखें लिस्ट
IDs Proofs for Bhutan and Nepal: नेपाल और भूटान भारत के दो ऐसे पड़ोसी देश है जो अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं. हर साल भारत से बड़ी संख्या में लोग इन दो देशों घूमने जाते हैं.
अगर आप भी इन दो देशों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो जान लें किन दस्तावेजों के साथ आपको इन देशों में एंट्री ले सकते हैं. आमतौर पर विदेश जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है. मगर भारत के नागरिकों को भूटान और नेपाल के लिए विशेष अधिकार मिलते हैं.
आप इन दो देशों में बिना पासपोर्ट के कुछ जरूरी दस्तावेज दिखा कर भी जा सकते हैं. आधार कार्ड को भारत में एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट माना जाता है, लेकिन भूटान और नेपाल जाने के लिए आप आधार को बतौर आईडी नहीं यूज कर सकते हैं.
भारत के गृह मंत्रालय ने यह साफ कर दिया था कि भूटान और नेपाल जैसे देशों की यात्रा करने पर आधार को आईडी के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.
नेपाल भूटान जाने के लिए नागरिकों के पास वैलिड वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड या पैन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट्स होना आवश्यक है.
वहीं बच्चों के माता-पिता के पास ऊपर बताए गए डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए. इसके साथ ही आप बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र या स्कूल आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं.