IN Pics: बदायूं में दिखा चाचा शिवपाल यादव का जलवा, बेटे आदित्य के साथ सामने आईं ये तस्वीरें
शुक्रवार को सपा नेता बदायूं के गुन्नौर और सहसवान इलाके में पहुंचे जहां उन्होंने रोड शो किया और जनसभाएँ की. इस दौरान उनकी सभा में अच्छी खासी भीड़ उमड़ी.
शिवपाल यादव ने एक्स पर इन सभाओं की तस्वीरें भी शेयर की है, जिसमें उन्होंने दावा किया बदायूं में उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है. इस दौरान उन्होंने नेताजी मुलायम सिंह यादव का भी जिक्र किया.
शिवपाल यादव ने कहा, 'गुन्नौर की धरती ने समाजवादी पार्टी का हमेशा मान बढ़ाया है. समाजवादियों को गुन्नौर की जनता ने अपार स्नेह व आशीर्वाद दिया है.'
सपा नेता ने कहा, 'इसी क्षेत्र ने नेताजी को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाया. नेताजी का आशीर्वाद और अपार जनसमर्थन गुन्नौर में एक बार फिर नया इतिहास रचेगा.
इससे पहले तक कयास लगाए जा रहे थे कि शिवपाल यादव बदायूं से टिकट मिलने से नाराज हैं. इसलिए एक हफ्ते तक चुनाव प्रचार के लिए भी नहीं गए थे. हालांकि अब उन्होंने इन तमाम बातों से इनकार किया है और दावा किया कि वो बदायूं सीट जीतकर लौटेंगे.
शिवपाल यादव ने कहा कि पार्टी ने सोच समझकर उन्हें यहां भेजा है. पहले बीजेपी के लोग गड़बड़ी करने में कामयाब हो जाते थे. हम दूसरी सीटों पर भी इसी तरह सोच-समझकर टिकट दे रहे
आपको बता दें कि शिवपाल यादव से पहले उनके बेटे आदित्य यादव ने इस क्षेत्र में चुनाव प्रचार की कमान संभाली हुई थी, उन्होंने कई दिनों से इस सीट पर डेरा डाला हुआ है और लगातार सपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ रणनीति बनाने में जुटे थे.