ईशा अंबानी की होली पार्टी में लगा बॉलीवुड सितारों का मेला, Madhuri-Priyanka से लेकर शिल्पा तक महफिल लूटते नजर आए ये सितारे
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अपने पति डॉ श्री राम नेने के साथ ईशा अंबानी और बुल्गारी के होली बैश में शानदार अंदाज में पहुंची थीं.
माधुरी दीक्षित इस दौरान पिंक कलर के कोट-पैंट में नजर आईं. एक्ट्रेस ने अपने बालों को ओपन छोड़ा था और सटल मेकअप किया था. माधुरी ने अपने इस आउटफइट के साथ ब्लैक कलर की हाई हिल्स पेयर की थी. माधुरी इस लुक में काफी स्टाइलिश लग रही थीं.
ईशा और बुल्गारी के होली बैश में ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा भी खास तौर पर पहुंची थीं. प्रियंका इस दौरान काफी ग्लैम अंदाज में नजर आईं.
पिंक कॉकटेल साड़ी में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल किया था और न्यूड मेकअप किया हुआ था. एक्ट्रेस ने गले में एक नेकपीस के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था.
अथिया शेट्टी इस दौरान गोल्डन ड्रेस में बॉस लेडी वाइब्स देती नजर आईं. अथिया शेट्टी ने पार्टी के लिए शिमरी पैंटसूट कैरी किया था और वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
अथिया ने ग्लॉसी मेकअप किया हुआ था और बड़े ईयरिंग्स के साथ अपने बालों का टाइट बन बनाया था. एक्ट्रेस ने एक मिनी पर्स के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था.
ईशा अंबानी और बुल्गारी के होली बैश में आयुष्मान खुराना लाइमलाइट लूटते नजर आए.
आयुष्मान ने पार्टी के लिए व्हाइट कलर का कोट पैंट पहना था. उनके कोट पर कुछ प्रिंट भी था. आयुष्मान इस लुक में डैपर लग रहे थे.
वही शिल्पा शेट्टी ने तो इस दौरान अपने शानदार लुक से पूरी महफिल ही लूट ली. बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन इस दौरान काफी शानदार अंदाज में पार्टी में पहुंची थीं.
शिल्पा ने व्हाइट केप के साथ ग्रीन कलर का को-ऑर्ड सेट कैरी किया था और वे इस लुक में बला की खूबसूरत लग रही थीं. शिल्पा शेट्टी ने स्मोकी मेकअप किया हुआ था और गले में ग्रीन कलर का ही नेकपीस पहना था. इस दौरान एक्ट्रेस पैपराजी को पोज देते हुए अपनी टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करती नजर आईं.
पार्टी में अदिति राव हैदरी काफी सादगी भरे अंदाज में पहुंची थीं और वे बेहद प्यारी लग रही थीं.
अदिति ने सितारों से भरी महफिल के लिए मैचिंग ब्लाउज के साथ ऑरेंज कलर की साड़ी कैरी की थी. उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा था और कानों में हैवी ईयरिंग्स पहने हुए थे. अदिति का लुक देखते ही बन रहा था.
बॉलीवुड स्टार किड्स के फेवरेट ओरी भी पार्टी में ब्लैक टीशर्टर और जींस में पहुंचे थे. ओरी ने इस दौरान पैप्स के लिए खूब पोज दिए.
शारवरी वाघ ने पार्टी के लिए एक एथनिक लुक चुना था. इस दौरान एक्ट्रेस ने पलाज़ो पैंट के साथ एक डीप नेक ब्लाउज पहना था और वे इस लुक में काफी गॉर्जियस लग रही थीं.