✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

Magh Mela 2023: माघ पूर्णिमा मेले पर लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू में लगाई पवित्र डुबकी, देखें तस्वीरें

ऋषि गुप्ता   |  05 Feb 2023 03:47 PM (IST)
1

Ayodhya News: माघ पूर्णिमा स्नान पर सरयू में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम दिखाई दे रहा है, हालांकि माघ पूर्णिमा स्नान का मूहर्त 4 फरवरी की रात लगभग 9 बजकर 30 मिनट से ही था, लेकिन अधिकतर श्रद्धालुओं ने 5 फरवरी की भोर से सरयू में डुबकी लगाने का सिलसिला शुरू किया.

2

सरयू में डुबकी लगाने का सिलसिला रविवार देर शाम तक जारी रहेगा, क्योंकि स्नान का मुहूर्त 5 फरवरी की रात 11 बजकर 58 मिनट तक का बताया जा रहा है.

3

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माघ पूर्णिमा के दिन देवता भी पृथ्वी पर वास करते हैं, जबकि भगवान विष्णु के गंगा जल में वास करने की बात कही गई है. गंगा के साथ सरयू में स्नान करने की भी बड़ी महत्ता है इसलिए सरयू में डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचते हैं.

4

मान्यता है कि इस खास दिन और मुहूर्त में सरयू में स्नान करने से पाप नष्ट होते हैं और सुख शांति और वैभव बढ़ता है.

5

सरयू घाट पुरोहित राम आधार ने बताया कि माघ पूर्णिमा मेले का स्नान सुबह 4 बजे से शुरू हो गया है. लाखों श्रद्धालु स्नान दान करके जा चुके हैं और लोग स्नान करने के लिए आ रहे हैं. आज के दिन जो तीर्थों में स्नान करता है उसे तिल का लड्डू दान करना चाहिए.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • Magh Mela 2023: माघ पूर्णिमा मेले पर लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू में लगाई पवित्र डुबकी, देखें तस्वीरें
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.