Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के समर्थन में उठी 'सनातन धर्म आयोग' की मांग, तस्वीरों में देखें जंतर-मंतर पर संत-साधुओं का जुटान
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में आज जंतर मंतर पर धर्म संसद का आयोजन किया गया है. इसमें हिंदू संगठनों को भी बुलाया गया है. उनका ये कर्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू हुआ.
इसमें सैकड़ों की संख्या में भारत भर के संत इकट्ठा हुए हैं.संत पंडित धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन करते हुए संसद में सनातन आयोग' की मांग कर रहे हैं.
वहीं गौ संरक्षण समिति के अध्यक्ष, महामंडलेश्वर स्वामी हरि भक्त महाराज ने जंतर-मंतर पर पहुँचे सनातन धर्म प्रचारकों और गुरुओं को संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि जब भी कोई सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार और समर्थन की बात करता है तो, देश मे उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा जाता है.
महामंडलेश्वर ने कहा इसके खात्मे के लिए अब आयोग की जरूरत है. इसलिए उनकी मांग है की लोकसभा में संसद आयोग का प्रस्ताव पारित किया जाए, जिससे भविष्य में सनातनी और सनातन धर्म के हितों की रक्षा हो सके.
ये धर्म संसद आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए प्रस्तावित है, लेकिन सनातन धर्म के आयोग की मांग को लेकर यहां पहुंचे हैं. संत समाज इसे लेकर काफी गंभीर है.
वहीं आज के बाद भी आयोग बनाये जाने की मांग को पूरा करावने की रणनीति पर चर्चा कर इसे आगे एक आंदोलन के रूप में भी चलाया जा सकता है.
बता दें बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की और से आयोजित की गई इस धर्म संसद लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही है. लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंचे हैं. ((फोटो- अभिषेक नयन))