✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

कितने पढ़े लिखे हैं नेता जी! जानिए 'दबंग' Raja Bhaiya का एजुकेशन, कुंडा में अपराजेय हैं भदरी रियासत के राजकुमार Raghuraj Pratap Singh

ABP Live   |  05 Jan 2022 01:05 PM (IST)
1

Raja Bhaiya Qualification: यूपी चुनाव नजदीक है और राजनीतिक हलचल तेज है. इस बार उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार एक नई पार्टी भी ताल ठोकेगी. इसका नाम है, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक. इसे बनाया है प्रतापगढ़ के कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह ऊर्फ राजा भैया ने. राजा भैया का पॉलिटिकल करियर ऐसा रहा है कि उन्हें अब तक किसी चुनाव में हार नहीं मिली है. आइए जानते हैं राजा भैया की पढ़ाई लिखाई और राजनीतिक करियर के बारे में......

2

दबंग छवि राजा भैया पहली बार 1993 में वो कुंडा के विधायक चुने गए थे. उन्हें भदरी रियासत का राजकुमार कहा जाता है जिन्हें कुंडा में हराना बहुत मुश्किल है.

3

कोलकाता के राजपूत फैमिली में जन्में राजा भैया ने लखनऊ विश्वविद्यालय से 1989 में ग्रेजुएशन कंप्लीट किया.

4

राजा भैया ने साल 2018 में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की स्थापना की लेकिन कोरोना की वजह से जनता से उस वक्त संवाद स्थापित नहीं हो पाया था.

5

अब राजा भैया ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सौ से अधिक सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारकर मजबूती से चुनाव लड़ेगी, लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ प्रत्याशी नहीं उतारा जाएगा.

6

राजा भैया के खिलाफ प्रतापगढ़ के कुंडा और महेशगंज पुलिस थाने के साथ-साथ प्रयागराज, रायबरेली और राजधानी लखनऊ में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, अपहरण समेत अन्य संगीन धाराओं के तहत कुल 47 मामले दर्ज हैं.

7

राजा भैया की गिनती लोग यूपी के बाहुबलियों में होती है हालांकि राजा भैया खुद को बाहुबली मानने से इनकार करते हैं.

8

राजा भैया ने 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जानकी शरण को 1 लाख 3 हजार 647 वोट के अंतर से हराया था. राजा भैया को 1 लाख 36 हजार 597 और जानकी शरण को 32 हजार 950 वोट मिले थे. यह जीत उत्तर प्रदेश के विधानसभा में सबसे अधिक वोटों के अंतर से हुई जीतों में दूसरे नंबर पर थी.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • कितने पढ़े लिखे हैं नेता जी! जानिए 'दबंग' Raja Bhaiya का एजुकेशन, कुंडा में अपराजेय हैं भदरी रियासत के राजकुमार Raghuraj Pratap Singh
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2026.ABP Network Private Limited. All rights reserved.