योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ दिखे कवि कुमार विश्वास, खास अंदाज में चर्चा करते आए नजर
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कुमार विश्वास के साथ तस्वीर खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है.
इस तस्वीर में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और कुमार विश्वास के साथ मंत्री की पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी भी नजर आ रही है.
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कविता के माध्यम से हिन्दी का गौरव बढ़ाने वाले सुप्रसिद्ध कवि और अपने-अपने राम कार्यक्रम के द्वारा श्री राम कथा की महिमा को नया कलेवर प्रदान करने वाले श्रीराम कथा मर्मज्ञ डॉ. श्री कुमार विश्वास जी का आज अपने आवास पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया.
मंत्री ने आगे लिखा, इस दौरान स्नेहिल भेंट वार्ता एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. प्रयागराज की यशस्वी महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी जी ने भी राष्ट्रीय कवि डॉ. कुमार विश्वास जी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया.
दरअसल, कौशांबी महोत्सव का आयोजन शुक्रवार को किया गया था. जिसमें हिस्सा लेने के लिए कुमार विश्वास आए हुए थे.