IN Pics: कानपुर में दिव्यांग पार्टी का आंदोलन जारी, बीजेपी सांसद के घर के बाहर खाट बिछाकर किया प्रदर्शन
कानपुर में राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के पदाधिकारियों ने पिछले दिनों शुरू हुआ खाट बिछाओ आंदोलन अब लगातार जोर पकड़ता जा रहा है. 21 सूत्रीय मांगों को लेकर दिव्यांग पार्टी द्वारा आंदोलन शहर में हर पार्टी के प्रतिनिधियों के घर के बाहर समय-समय पर किया जा रहा है.
अपने अधिकार और मांगों को लेकर दिव्यांग पार्टी की ओर से कुछ समय पहले चेतावनी जारी की गई थी. अब पार्टी की ओर से सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष के नेताओं और प्रतिनिधियों के घर के बाहर खाट बिछाकर आंदोलन करना शुरू कर दिया है.
जिसके चलते राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के अध्यक्ष के नेतृत्व में खाट बिछाओ आंदोलन किया गया और खास बात ये की इस बार ये आंदोलन बीजेपी सरकार में वर्तमान सांसद देवेंद्र सिंह के घर के बाहर किया गया.
दिव्यांगों ने हाथों में खाट लेकर एक बड़े जन समूह के साथ सड़कों पर अपने प्रदर्शन को शुरू किया और फिर अकबरपुर लोकसभा के तीसरी बार चुने गए बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले के आवास के बाहर खाट बिछाकर अपना आंदोलन शुरु कर दिया.
वहीं बीजेपी सांसद को अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर अकबरपुर लोकसभा सांसद देवेंद्र सिंह भोले के घर वो ज्ञापन देने पहुंचे थे. लेकिन आरोप है कि सांसद जी ने उन्हे अच्छे व्यवहार के साथ मुलाकात नहीं की. जिसके चलते वो अपने संगठन के साथ वापस निराश होकर लौट गए.
अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार का कहना है कि वो जन प्रतिनिधियों के माध्यम से देश के प्रधान मंत्री को अपनी मांग देकर उन्हें पूरा करने ले मंशा लेकर पहुंचे थे. दिव्यांगों का आरक्षण, सरकारी नौकरी, निजी क्षेत्रों में स्थान, शिक्षा, आवास जैसी तमाम मांग थी. जिन्हे पूरा कराने के लिए ये प्रदर्शन किया जा रहा है और ये प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा. शहर के अन्य प्रतिनिधियों के दरवाजे पर हमारी पार्टी लगातार दस्तक देते रहेगी.