JIPMER Recruitment 2024: जरूरी योग्यता है तो इस मेडिकल कॉलेज में निकली भर्तियों के लिए करें अप्लाई, ऐसे मिलेगी ये सरकारी नौकरी
इनके लिए आवेदन 19 जुलाई से शुरू हुआ है और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 19 अगस्त 2024 है. ग्रुप बी के 169 और ग्रुप सी के 40 पदों पर भर्ती होगी.
आवेदन करने के लिए पात्रता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. इसके बारे में डिटेल आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. मोटे तौर पर संबंधित विषय में मास्टर्स किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.
कुछ पदों के लिए 12वीं पास और डिप्लोमा धारक भी आवेदन कर सकते हैं. एज लिमिट या अधिकतम आयु सीमा पद के हिसाब से 30 से 35 साल तक है.
अप्लाई करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1500 प्लस कुछ अतिरिक्त चार्ज देना होगा. आरक्षित श्रेणी को फीस नहीं देनी है.
सेलेक्शन कई राउंड की परीक्षा के बाद होगा. सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित होगी. उसके बाद डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन लिया जाएगा.
सैलरी भी पद के मुताबिक अलग-अलग है. इस बारे में कोई भी अपडेट या डिटेल जानने के लिए या आवेदन करने के लिए केवल जेआईपीएमईआर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. इसका पता है – jipmer.edu.in.