✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

Amitabh Bachchan की पत्नी और SP सांसद Jaya Bachchan के पास कितने करोड़ के गहने हैं? जानिए

ABP Live   |  30 Dec 2021 09:20 AM (IST)
1

Jaya Bachchan Property: हिंदी सिनेमा को अनगिनत हिट और यादगार फिल्में देने वाली दिग्गज एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन इन दिनों राजनीति में अपना सिक्का जमा रही हैं. बता दें कि जया बच्चन करोड़ों की संपत्ति का मालकिन हैं, इस बात खुलासा तब हुआ जब उन्होंने साल 2018 में चुनाव आयोग को शपथपत्र दिया था. उस शपथपत्र में जया बच्चन ने 1000 करोड़ रुपये बताई थी. हालांकि इसमें उनके पति और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की संपत्ति भी शामिल थी. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि 2012 से 2018 के बीच जया की संपत्ति में काफी इजाफा हुआ. जानिए कितनी संपत्ति की मालकिन हैं.

2

दरअसल इस शपथपत्र से ही ये बात सामने आई कि साल 2012 में जया बच्चन की संपत्ति 500 करोड़ रुपये थी, जो 2018 में बढ़कर 1,000 करोड़ रुपए हो गई.

3

शपथपत्र में ये भी खुसाला हुआ कि जया और अमिताभ बच्‍चन के पास करीब 62 करोड़ रुपए के सोने के गहने हैं. जिसमें 26 करोड़ रुपये के अकेली जया के गहने है.

4

बात करें जया बच्चन की लग्जरी गाड़ियों की तो उनके पास टोयोटा क्वालिस और टोयोटा लेक्सस कार है. जिसमें से टोयोटा लेक्सस की कीमत 30 लाख रुपये से भी ज्यादा की बताई जा रही है.

5

आपको बता दें कि जया बच्चन यूपी से चुनकर राज्यसभा गई हैं. वो यूपी की समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता है. साल 2004 में जया बच्चन पहली बार समाजवादी पार्टी की तरफ से राज्यसभा के लिए चुनी गई थीं. हाल ही जया बच्चन ने बीजेपी को श्राप दिया कि उनके बुरे दिन आने वाले हैं. इस वजह से वो खूब चर्चा में रहीं.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • Amitabh Bachchan की पत्नी और SP सांसद Jaya Bachchan के पास कितने करोड़ के गहने हैं? जानिए
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.