Omicron Hits Bollywood Movies: Prabhas की राधेश्याम से लेकर Akshay Kumar की पृथ्वीराज तक... ओमीक्रोन के चलते बदल सकती है इन बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट!
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के लगातार बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से दुनिया को दहशत में डाल दिया है. देश में कोरोना के तीसरी लहर की आहट ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को एक बार फिर से परेशानी में ड़ाल दिया है. ओमिक्रोन के बढ़ते केस को देखते हुए कई बड़ी फिल्मों की रिलीज पर कोरोना के बादल छाते दिख रहे हैं. RRR से लेकर ब्रह्मास्त्र तक ये वो बड़ी फिल्में है, जिनकी रिलीज़ डेट कोरोना के चलते आगे बढ़ाई जा सकती है.
साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और रामचरण की मोस्ट अवेटेड फिल्म 7 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म की रिलीज का उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच रिपोर्ट सामने आ रही है कि ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेकर्स फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ा सकते हैं.
कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भूलैया 2 अगले साल 25 मार्च को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी और तब्बू भी लीड रोल में नज़र आएंगी. वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म की रिलीज़ पर भी कोरोना के गहरे बादल छाते हुए नज़र आ रहे हैं.
एक्टर प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म नए साल 2022 में 14 जनवरी के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने की तैयारी में है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोरोना के बढ़ते मामले के चलते फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ाई जा सकती है.
जॉन अब्राहम की फिल्म 'अटैक' भी नए साल के शुरुआत में सिनेमाघरों में एंट्री करने के लिए तैयार है. फिल्म 28 जनवरी 2022 को रिलीज़ होने जा रही है. हालांकि कोरोना मामलों को बढ़ते देख फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं.
अक्षय कपूर की हिस्टोरिकल फिल्म पृथ्वीराज अगले साल 21 जनवरी को रिलीज़ होने के लिए तैयार है. हालांकि ओमिक्रोन के बढ़ते कहर को देखते हुए खबरें आ रही हैं कि अक्षय की फिल्म पृथ्वीराज की रिलीज़ डेट आगे बढ़ाई जा सकती है.
रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा काफी लंबे समय से रिलीज़ के डेट इंतज़ार में बैठी है. फिल्म की शूटिंग भी बहुत पहले ही पूरी की जा चुकी है, अब ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देख एक बार फिर से फिल्म की रिलीज लेट होने की बात कही जा रही है.