✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

IRCTC Ayodhya Tour: इन होली की छुट्टियों में अयोध्या घूमिए, चुनिए इंडियन रेलवे का ये पैकेज, इतनी है कीमत

ABP Live   |  04 Mar 2022 03:23 PM (IST)
1

होली की छुट्टियों में लोग अक्सर घूमने जाते हैं. अगर आपका भी कुछ ऐसी ही प्लान है और लिस्ट में अयोध्या का नाम है तो आईआरसीटीसी के इस पैकेज को चुन सकते हैं. इंडियन रेलवे के इस पैकेज का नाम है ‘अयोध्या दर्शन’ और इसकी शुरुआत लखनऊ से होती है. ये सुविधा कुछ समय तक रोज उपलब्ध है जिसकी शुरुआत 09 मार्च से होगी. ये एक दिन का टुअर है इसलिए आप वीकेंड पर भी यहां की सैर के लिए जा सकते हैं. जानते हैं टूर पैकेज के डिटेल.

2

इस पैकेज के अंतर्गत आपको चारबाग रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट से पिक किया जाएगा. यहां से अयोध्या गाड़ी से जाएंगे और पूजा अर्चना से लेकर सभी विधि-विधान इस दौरान पूरे करेंगे.

3

इस पैकेज में आपको राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी और कनक भवन के दर्शन कराए जाएंगे. लंच की व्यवस्था आपको खुद करनी होगी.

4

अगर दिन में समय बचता है तो सरयू घाट की आरती में शामिल हो सकते हैं. इसी दिन देर शाम वापसी हो जाएगी और आपको चारबाग रेलवे स्टेशन छोड़ दिया जाएगा.

5

इस पैकेज की कीमत छोटी गाड़ी से 5600 रुपए प्रति व्यक्ति (1-3 पैक्स) है. वहीं बड़ी गाड़ी जैसे इनोवा वगैरह चुनने पर कीमत 7960 रुपए (जिसमें लोगों की संख्या बढ़ जाएगी) प्रति व्यक्ति है.

6

इस पैकेज में ट्रांसपोर्ट, साइट सीइंग (शेयरिंग बेसिस पर), पार्किंग आदि शामिल है. खाने-पीने टिकट आदि का पैसा आपको खुद देना होगा. विस्तार से जानने के लिए irctctourism.com पर जाएं.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • IRCTC Ayodhya Tour: इन होली की छुट्टियों में अयोध्या घूमिए, चुनिए इंडियन रेलवे का ये पैकेज, इतनी है कीमत
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.