✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

In Pics: छठ पूजा समारोह में सीएम योगी ने लिया हिस्सा, बोले- अंतःकरण शुद्धि के बिना अर्घ्य संभव नहीं

ABP Live   |  30 Oct 2022 10:33 PM (IST)
1

सीएम योगी ने कहा, 'पर्व और त्योहार का महत्व ही सामूहिकता का दर्शन है, हम सब मिलकर प्रकृति के प्रति, स्वच्छता के प्रति और लोक आस्था के प्रति इस समर्पित भाव के साथ काम कर रहे हैं, उसका एक आदर्श उदाहरण छठ जैसे पर्व होते हैं.

2

सीएम योगी ने आगे कहा, 'आस्था व्यक्तिगत विषय नहीं होती. यह पूरे लोक को साथ में लेकर चलने वाला पर्व है. प्रकृति के देवता सूर्य की पूजा की जाती है. बिना सूर्य के दुनिया की कल्पना नहीं की जा सकती

3

सीएम योगी आदित्यनाथ ने साथ ही साफ-सफाई पर भी जोर दिया. उन्होंने अपील की कि पूजा के समापन के बाद घाटों की एकबार फिर सफाई की जाए. उन्होंने कहा कि शासन और स्थानीय प्रशासन की तरफ से नदी की सफाई का काम किया गया है, जिसका परिणाम है कि आज गोमती नदी शुद्ध दिखाई दे रही है.

4

छठपूजा पर रविवार को गोरखपुर और वाराणसी में भी छठपूजा घाटों पर श्रद्धालुओं की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली.

5

घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए पूरी व्यवस्था की गई है. सभी छठपूजा घाटों पर भीड़भाड़ देखने को मिली.

6

प्रदेश के अन्य घाटों की तरह वाराणसी और गोरखपुर में भी घाटों पर श्रद्धालु पहले से पहुंच कर पूजा की तैयारियों में जुट गए थे. रविवार को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया गया.

7

छठपूजा घाटों को फूलों से सजाया गया था साथ ही घाटों पर पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था भी की गई थी.

8

श्रद्धालुओं ने आस्था के इस महापर्व पर डूबते हुए सूर्य की उपासना की अब सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय यह महापर्व संपन्न होगा. रविवार को वाराणसी और गोरखपुर के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • In Pics: छठ पूजा समारोह में सीएम योगी ने लिया हिस्सा, बोले- अंतःकरण शुद्धि के बिना अर्घ्य संभव नहीं
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.