Sales Report: ये हैं सितंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स, देखें तस्वीरें
ABP Live | 30 Oct 2022 06:46 PM (IST)
1
सितंबर की बिक्री के आंकड़ों में होंडा एक्टिवा हमेशा की तरह बाकी स्कूटर्स से बिक्री के मामले में सबसे आगे रहा है. कंपनी ने इस स्कूटर के कुल 2,45,607 स्कूटर्स की जबरदस्त बिक्री कर डाली.
2
सितंबर में स्कूटर की बिक्री के मामले में दूसरे नंबर रही टीवीएस जुपिटर के कुल 82,394 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो होंडा की तुलना में लगभग एक तिहाई है.
3
तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर सुजुकी का एक्सेस रहा है, कंपनी इस स्कूटर के 46,851 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही.
4
वहीं चौथे नंबर पर टीवीएस का ही दूसरा स्कूटर टीवीएस एनटॉर्क रहा. सितंबर में कंपनी ने इसके 31,497 यूनिट्स की बिक्री कर डाली.
5
सितंबर में होंडा का ही दूसरा स्कूटर होंडा डिओ बिक्री के मामले में पांचवे नंबर पर रहा. कंपनी इस स्कूटर के 29,994 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही.