गोरखपुर में सीएम योगी ने गोवंश और पक्षियों संग मनाई होली, लगाया गुलाल, देखें खास तस्वीरें
एबीपी यूपी डेस्क | 14 Mar 2025 09:39 AM (IST)
1
आज होली के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे.
2
सीएम योगी इस दौरान गोरखनाथ मंदिर स्थित गौशाला पहुंचें.
3
सीएम योगी ने होली के मौक पर गौशाला पहुंचकर गौमाता को गुलाल लगाया.
4
सीएम योगी आदित्यनाथ गोरक्षापीठ के पीठाधीश्वर हैं और होली के मौके पर सीएम योगी ने गौमाताओ के साथ होली मनाई है.
5
सीएम योगी का गोरखपुर दौरा बेहद अहम रहा है, इस दौरान उनके साथ कई लोग भी मौजूद रहे.
6
सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक फोटो शेयर कर सीएम ने लिखा-हित अनहित पसु पच्छिउ जाना