अमीरी के मामले में मथुरा की सांसद Hema Malini के सामने बड़े-बड़े नहीं टिकते, जानिए कितनी संपत्ति की मालकिन हैं ड्रीम गर्ल
उत्तर प्रदेश में साल 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई हैं. यूपी की तमाम राजनैतिक पार्टियां भी आगामी चुनाव की तैयारी में पूरे दमखम के साथ जुट चुकी हैं. इसी के साथ सूबे में तमाम नेताओं द्वारा अर्जित संपत्ति की भी चर्चा होनी शुरू हो गई है. आज हम आपको बताएंगे बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल और मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी की कुल चल-अचल संपत्ति कितनी है. (इमेज क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए एफिडेविट में हेमा मालिनी ने अपनी कुल संपत्ति का ब्यौरा दिया था. जिसके अनुसार एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी के पास 249 करोड़ रुपए की संपत्ति है.(इमेज क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
2019 में हेमा द्वारा घोषित 249 रुपए की संपत्ति में से 114 करोड़ की संपत्ति हेमा मालिनी के नाम है जबकि उनके पति धर्मेंद्र के नाम 135 करोड़ की प्रॉपर्टी है. हेमा ने लोकसभा चुनाव के दौरान नॉमिनेशन फाइल करते समय संपत्ति का ब्यौरा दिया था. (इमेज क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
हेमा मालिनी ने इससे पहले 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान भी अपनी संपत्ति की ब्यौरा दिया था. इसके अनुसार उस समय उनकी प्रॉपर्टी 178 करोड़ की थी. इस हिसाब से 2014 से 2019 के बीच यानी पांच सालों के दरम्यान हेमा मालिनी और उनके पति धर्मेंद्र की कुल संपत्ति में तकरीबन 71 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ था. (इमेज क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
हलफनामे के अनुसार, हेमा के पास 5.61 लाख कैश है. वहीं धर्मेंद्र के पास 32 हजार 500 रुपये नकदी है. (इमेज क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
हेमा के बैंक अकाउंट में करीब डेढ़ करोड़ रुपए हैं. इसके साथ ही उनके पास अलग-अलग कंपनियों के लगभग 7 करोड़ रुपए के शेयर भी हैं. (इमेज क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
हेमा मालिनी पर 6 करोड़ का कर्ज भी है. उनके पास 1 अरब 1 करोड़ 11 लाख 95 हजार 700 रुपए की खुद की संपत्ति है. वहीं धर्मेंद्र के पास एक अरब 23 करोड़ 85 लाख 12 हजार 86 रुपए की कीमत के बंगले और अन्य प्रॉपर्टी हैं. (इमेज क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
एफिडेविट के अनुसार हेमा मालिनी के पास 1 करोड़ 1 लाख 7 हजार 962 रुपए की कीमत की कारें हैं. इसके साथ ही उनके पास 2 करोड़ 71 लाख 92 हजार 811 रुपए के जेवरात भी हैं. हेमा के पास 26.40 लाख के बॉन्ड और डिबेंचर हैं वहीं उनके पास 41 लाख रुपए की अन्य संपत्ति भी है.(इमेज क्रेडिट- इंस्टाग्राम)