Upcoming Web Series Movies: दीवाली पर लगेगा इंटरटेनमेंट का तड़का, दमदार वेब सीरीज से लेकर मजेदार फिल्मों तक हो रही है रिलीज
Girgit: दीवाली से कुछ दिन पहले ही गिरगिट वेब सीरीज एमएक्स प्लेयर पर दस्तक देने जा रही है. ये एक क्राइम ड्रामा सीरीज है जो 27 अक्टूबर को रिलीज होगी. सीरीज में तृप्ति खामकर, नकुल रोशन सहदेव, तानिया कालरा और अश्मिता जग्गी लीड रोल में हैं.
Aafat E Ishq: अगर रोमांटिक फिल्मों के दीवाने हैं तो आफत ए इश्क आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती है. ये नेहा शर्मा, दीपक डोबरियाल, अमित सियाल, नमित दास और इला अरुण जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी फिल्म है. ये 29 अक्टूबर को रिलीज होगी.
Hum Do Hamare Do: 29 अक्टूबर को ही कृति सेनन और राजकुमार राव की हम दो हमारे दो रिलीज होगी. फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर देखें सकेंगे. ये एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है.
Sooryavanshi: अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ जैसे सितारों से सजी फिल्म सूर्यवंशी दीवाली पर धमाका करने के लिए पूरी तरह तैयार है. खास बात ये है कि फिल्म थियेटरमें रिलीज होगी यानी एक्शन की डोज आप बड़े पर्दे पर देखे सकेंगे.
Meenakshi Sundareshwar: रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा मीनाक्षी सुंदरेश्वर में सान्या मल्होत्रा के साथ अभिमन्यू दसानी होंगे. ये एक लॉन्ग डिस्टेंस मैरिज पर आधारित फिल्म है.