Dinesh Lal Yadav Nirahua: कभी पेट भर खाने को मोहताज थे Nirahua, आज हैं करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक, लग्जरी गाड़ियों का शौक
भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव जो निरहुआ के नाम से फेमस हैं कभी दो वक्त का खाना भी नहीं जुटा पाते थे. उनके पिता मजदूरी का काम करते थे और परिवार का पेट पालना भी मुश्किल था. इतने संघर्ष के बाद निरहुआ ने कड़ी मेहतन से आज वो मुकाम हासिल किया है कि वे लग्जरी घर से लेकर महंगी गाड़ियों तक के मालिक हैं.
निरहुआ बिहार के गाजीपुर में बेहद गरीब परिवार में जन्मे थे. उनके परिवार में सात लोग थे और पिता मजदूरी करते थे.
निरहुआ का बचपन कोलकाता में बीता. उनके पिता रोजगार के लिए कोलकाता आ गए थे. उस समय दिनेश लाला यादव उर्फ निरहुआ अपने परिवार के साथ झोपड़पट्टी में रहते थे.
कभी दो वक्त की रोटी को परेशान रहने वाले निरहुआ आज एक फिल्म के 50 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं. कड़ी मेहनत से वे भोजपुरी सिनेमा के स्टार बन गए हैं.
आज की तारीख में निरहुआ के पास मुंबई में शानदार फ्लैट है. उनकी कुल संपत्ति की कीमत 4 से 5 करोड़ आंकी गई है. इसके साथ ही उनके पास गांव में जमीन भी है.
निरहुआ को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है. उनके पास रेंज रोवर से लेकर फॉर्चूनर तक बहुत सी बेशकीमती गाड़ियां हैं.
निरहुआ को बाइक्स का भी शौक है और उनके पास कई तरह की बाइक्स हैं. निरहुआ पॉलिटिक्स में भी एक्टिव रहते हैं.
पर्सनल फ्रंट पर जाएं तो निरहुआ का नाम अक्सर भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के साथ जोड़ा जाता है. दोनों एक साथ 25 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं.
निरहुआ शादीशुदा हैं लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में वे कभी खुलकर बात नहीं करते. इनकी पत्नी का नाम मंशा है और उनके दो बेटे आदित्य और अमित भी हैं.