Aryan Khan Movies: बॉलीवुड में डेब्यू से पहले इन फिल्मों में काम कर चुके हैं Shahrukh Khan के बेटे Aryan Khan
Aryan Khan Films: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में मुंबई हाईकोर्ट से जमानत मिल गई हैं. इस खबर से शाहरुख के परिवार और फैंस को काफी राहत मिली हैं. आर्यन खान ने भले ही अभी तक बॉलीवुड में बतौर एक्टर डेब्यू न किया हो, लेकिन वो बॉलीवुड की इन पांच फिल्मों में काम कर चुके हैं.
आर्यन खान बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में दिखाई दे चुके हैं. इस फिल्म में आर्यन ने शाहरुख खान के बचपन का रोल किया था. वो अभिनेत्री जया बच्चन की गोद में खेलते हुए नजर आए थे.
इसके बाद आर्यन खान 2006 में आई फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करते दिखाई दिए. इस फिल्म में शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा लीड रोल में थे.
आर्यन खान ने एनिमेटेट फिल्म 'हम हैं लाजवाब' के लिए वॉयस ओवर दिया था. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट चाइल्ड वॉयस ओवर आर्टिस्ट का अवॉर्ड भी मिल चुका है.
शाहरुख खान के साथ आर्यन ने एक और एनिमेटेट फिल्म द लाइन किंग में भी वॉयस ओवर किया है. इस फिल्म में सिंबा के किरदार को आवाज दी थी.
आर्यन खान, शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'पठान' का भी हिस्सा है. खबरों के मुताबिक इस फिल्म में उन्होंने कई इनपुट दिए हैं. 'पठान' फिल्म में शाहरुख खान के साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे.
आर्यन खान को एक्टिंग का ज्यादा शौक नहीं हैं. उनको जानने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें एक्टिंग से ज्यादा डायरेक्शन का शौक है. वो काफी क्रिएटिव हैं और अच्छा लिखते हैं.